MP Nursing College Scam: देश में सीबीआई को किसी भी मामले में निष्पक्ष जांच के लिए जिम्मेदार संस्था माना जाता है. देश में जब कोई मामला फंसता है तब सीबीआई को जांच सौंपी जाती है. अब भोपाल से ऐसा मामला सामने आया है जिससे एजेंसी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल एमपी के चर्चित नर्सिंग घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. अधिकारी इसकी जांच में कर चुके थे, लेकिन इसी बीच CBI के 4 अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए. रिश्वत भी अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट के साथ हेरफेर करने के बदले रिश्वत मांगी थी.
https://x.com/BansalNewsMPCG/status/1792595260368879901
ये अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
बहुचर्चित नर्सिंग मामले की जांच करने के बाद सीबीआई के इंस्पेक्टर राहुल राज के बाद 3 और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. CBI इंस्पेक्टर सुशील मजोकर को सीबीआई दिल्ली की विजिलेंस टीम ने दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. मजोकर ACB भोपाल CBI में अटैच था.
इसके अलावा रतलाम नर्सिंग कॉलेज वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी गिरफ्तार किया. अबतक मामले में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. जिनमें 4 सीबीआई के अधिकारी हैं. रिश्वत देने वाले आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सभी को CBI के विशेय जज ने 10 दिन की रिमांड पर भेजा है.
राहुल राज ने मांगे थे 10 लाख
CBI इंस्पेकटर राहुल राज ने सुइटबिलिटी रिपोर्ट देने के नाम पर 10 लाख की रिश्वत मांगी थी. राहुल राज के घर पर छापे में 7 लाख 88 हजार कैश और 100-100 ग्राम के सोने के बिस्किट भी मिले हैं. राहुल राज के साथ 3 अन्य आरोपियों को भी रविवार रात को ही भोपाल में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया. जहां से सभी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, 7A, 8, 9, 10 और 12 के तहत मामला दर्ज कर 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: लिव इन पर भरोसा पड़ा भारी: प्रेमी ने प्रेमिका को इस साजिश के तहत उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला
इस मामले के सामने आने के बाद अब नर्सिंग मामले (Nursing College Scam) की जांच रिपोर्ट से लेकर इससे जुड़े तथ्यों को लेकर भी पश्न चिन्ह खड़े हो गए हैं. क्योंकि जिन अधिकारियों को हाईकोर्ट ने निष्पक्ष जांच का जिम्मा सौंपा था वे खुद मामले में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए हैं. ऐसे में एंजेसी की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लगते हैं.