6 माह में भी नर्सिंग का रिजल्ट जारी नहीं: 4 साल की डिग्री 7 साल में भी नहीं हो रही पूरी, हजारों छात्रों का भविष्य लटका

Madhya Pradesh Nursing Exam Result Delay NSUI Protest Update; भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने नर्सिंग परीक्षा परिणामों में देरी पर सवाल खड़े किए हैं। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने आज मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर नर्सिंग के प्रथम एवं तृतीय वर्ष

Nursing-Exam-Result-Delay

Nursing Exam Result Delay: मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले और विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते 2020-21 सत्र की बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चार साल बाद मई 2024 में आयोजित की गई थीं।

इसके अतिरिक्त, 2019-20 सत्र की बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा भी काफी समय बाद मई 2024 में संपन्न हुई थी। परीक्षाएं संपन्न हुए 6 महीनें से अधिक हो गए हैं, लेकिन रिजल्ट की घोषणा अब तक नहीं हुई है।

हाईकोर्ट भी कर चुका है कड़ी टिप्पणी

बीएससी नर्सिंग का कोर्स 4 साल का होता है। वहीं एमएससी नर्सिंग और पोस्ट बीएससी नर्सिंग का कोर्स 2 साल हैं, लेकिन 4 साल से ज्यादा हो गए, अभी तक फर्स्ट ईयर का रिजल्ट भी नहीं आया।

छात्रों का आरोप है कि उनसे फीस समय पर ली जाती हैं लेकिन परीक्षा और रिजल्ट के लिए 4-4 साल इंतजार करना पड़ता हैं। बता दें कि इसी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को लेकर हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि तुम चपरासी बनने लायक नहीं हो।

आने वाली परिक्षाएं भी हो रही प्रभावित

मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के नर्सिंग परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नवंबर 2024 में 2020-21 सत्र के द्वितीय वर्ष और 2019-20 सत्र के चतुर्थ वर्ष की परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन परिणामों की घोषणा न होने के कारण अगली परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

कुलपति को लिखा पत्र

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने नर्सिंग परीक्षा परिणामों में देरी पर सवाल खड़े किए हैं। NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने आज मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर नर्सिंग के प्रथम एवं तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग की है।

Nursing-Exam-Result-Delay-Letter

परमार के अनुसार इससे विद्यार्थियों को मानसिक तनाव और शैक्षणिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस देरी का सीधा असर विद्यार्थियों की आगामी परीक्षाओं और कक्षाओं पर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: आर्यन अब अनाया: देश के इस पूर्व क्रिकेटर का लड़का बना लड़की, जानें जेंडर चेंज कराने के बाद क्या कहा

एनएसयूआई ने दी आंदोलन की चेतावनी

रवि परमार ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र ही परिणाम घोषित नहीं करता, तो NSUI नर्सिंग छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर उग्र प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, "यह देरी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए गंभीर हानिकारक साबित हो रही है और उनकी शिक्षा यात्रा में अवरोध उत्पन्न कर रही है।

विश्वविद्यालय को इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही समाधान करना चाहिए।" NSUI ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द नर्सिंग के परीक्षा परिणाम घोषित करे, ताकि विद्यार्थियों को राहत मिल सके और वे अपनी शिक्षा में निर्बाध रूप से आगे बढ़ सकें।

ये भी पढ़ें: 20 साल पुराने मामले में फैसला: बहू को टीवी देखने, पड़ोसियों से मिलने और अकेले मंदिर जाने न देना क्रूरता नहीं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article