MP Nursing Exam Calendar:मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के चलते 2020 से नर्सिंग छात्रों के एग्जाम रुके हुए थे. सालों इंतजार के बाद आज नर्सिंग परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इसमें 2020-2024 तक के छात्रों की परीक्षा का शेड्यूल दिया गया है.
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किया कैलेंडर
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (Health and Medical Education Department, Madhya Pradesh) ने नर्सिंग परीक्षाओं के लिए कलैंडर जारी किया है. बता दें एमपी में पिछले कई सालों से नर्सिंग कॉलेजों में परीक्षाएं अटकी पड़ी हैं. आखिरकार अब इसका शेड्यूल जारी हुआ है. परीक्षा अगस्त से शुरू होकर अगले साल दिसंबर तक चलेंगी. विभाग ने अलग अलग कोर्सों के हिसाब से कैलेंडर जारी किया है.
बी. एस. सी 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर
एम एस. सी 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर
पी. बी. बी.एस. सी 1st इयर (2021-22 बैच) की परीक्षा का कैलेंडर
1 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा
2020-21 सत्र से 25 हजार से ज्यादा छात्र जीएनएम-एएनएम की परीक्षा देंगे. साल 2019-20 सत्र के 20 हजार छात्र, साल 2020-21 सत्र के 30 हजार छात्र, 2021-22 सत्र के दस हजार छात्र, 2022-23 सत्र के दस हजार छात्र बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग और पीबी-बीएससी की परीक्षा देंगे.
यह भी पढ़ें: Surajpur CG News: छत्तीसगढ़ में एसीबी ने ASI को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, धारा बढ़ाने के लिए मांगी थी 30 हजार रुपए
बता दें नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े के बाद हाईकोर्ट ने परीक्षा आयोजन कराने को लेकर छूट दी थी. इसके बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए कैलेंडर तैयार किया. मंगलवार को इस मामले में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा की थी. जिसके बाद आज कैलेंडर जारी हुआ है.