MP HC: MP Nursing College Recognition के साथ होगी पैरामेडिकल कॉलेजों की PIL पर सुनवाई, रजिस्ट्रार-चेयरमैन होंगे पक्षकार

Madhya Pradesh Jabalpur High Court Paramedical Colleges Recognition Case Update: मध्यप्रदेश की हाईकोर्ट में प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता के घोटाले के साथ अब एमपी के पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता की पर लगी जनहित याचिक पर एक साथ सुनवाई होगी।

MP High Court

MP High Court

Madhya Pradesh Jabalpur High Court Paramedical Colleges Recognition Case Update: मध्यप्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में अब प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर लगी जनहित याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी। इसमें पैरामेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार और चेयरमैन पक्षकार होंगे।

शुक्रवार, 11 जुलाई को इसकी जनहित याचिका को हाइकोर्ट ने सेपरेट रूप से दर्ज कर लिया है, लेकिन इसकी सुनवाई एमपी के नर्सिंग कॉलेजों के मामले के साथ करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई की तारीख 16 जुलाई दी है। जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की बेंच ने यह आदेश दिए हैं।

नर्सिंग कॉलेज का फर्जीवाड़ा

दरअसल, लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की ओर साल 2022 में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें प्रदेश में संचालित नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता पर सवाल उठाए गए। हाईकोर्ट ने नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई से जांच कराई। इसमें नर्सिंग कॉलेज का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

यह खबर भी पढ़ें: MP Shikshak Bharti: पात्र कैंडिडेट्स ओवर एज से हो रहे अपात्र, 3rd काउंसलिंग और जल्द भर्ती की उठी मांग

129 कॉलेजों में कमियां पाईं

सीबीआई की प्रारंभिक जांच में प्रदेश के 169 कॉलेज सूटेबल मिले। जबकि 65 कॉलेज अनसूटेबल और 74 कॉलेज की भारी कमियां पाई गई थीं। सीबीआई की दूसरी जांच में 129 कॉलेज में कमियां पाई गई थीं। जिसके बाद पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता पर भी सवाल उठाए गए।

इन कॉलेजों की मान्यता भी फर्जी !

हाईकोर्ट में लंबित नर्सिंग कॉलेज घोटाले में एक जनहित याचिका पैरामेडिकल कॉलेजों की लगाई गई। जिसमें आरोप है कि नर्सिंग कॉलेजों की तरह प्रदेश में संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता भी नियम ताक पर रखकर दी गई। हाईकोर्ट ने इस मामले में पैरामेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार और चेयरमैन को पक्षकार बनाने की अनुमति दी हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

MP Moong Kharidi 2025 Update: सरकार ने तय की मूंग खरीद की सीमा, MP के जिलों में किसानों से खरीद के लिए बना ये फार्मूला

MP Moong Kharidi 2025 Update

Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025 MSP Price Update: केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की लिमिट तय कर दी है, जिसके बाद राज्य सरकार ने भी खरीद एक फार्मूला बना लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article