MP Nurses Council Recognised Colleges List: प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें कुल 666 कॉलेजों में से केवल 294 को मान्यता दी गई है। यह मान्यता सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दी गई है, जिन्हें सीबीआई की दोनों जांच और उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति ने उपयुक्त (सूटेबल) पाया है।
भोपाल के 29 नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता प्राप्त हुई है। इनमें प्रमुख कॉलेजों के रूप में आरकेडीएफ, पीपुल्स कॉलेज, जय नारायण कॉलेज, राजीव गांधी कॉलेज, वीएनएस और टीआईटी जैसे कॉलेज शामिल हैं।
दोनों जांच में सूटेबल कॉलेजों को मिली मान्यता
मान्यता केवल उन्हीं कॉलेजों को दी गई है जिन्हें सीबीआई की दोनों जांच और हाईकोर्ट द्वारा गठित समिति ने सूटेबल माना है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 294 कॉलेजों को मान्यता प्राप्त हुई है। जिनमें जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स शामिल हैं। इन कॉलेजों में कुल 14680 सीटें हैं।
GNM और BSc नर्सिंग क्या हैं?
GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) एक डिप्लोमा कोर्स है, जो तीन साल का होता है और इसमें छह महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है। वहीं, BSc नर्सिंग (बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग) एक चार साल का स्नातक स्तर का कोर्स है।
मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची
GNM नर्सिंग कॉलेजों की लिस्ट यहां से करें डाउनलोड
BSc नर्सिंग कॉलेजों की लिस्ट यहां से करें डाउनलोड
NSUI ने उठाया फीस तय करने का मुद्दा
एनएसयूआई के नेता रवि परमार ने सरकार से कुछ महत्वपूर्ण मांगें की हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों की फीस का निर्धारण किया जाए ताकि मनमानी वसूली पर रोक लग सके। इसके साथ ही छात्रों की लंबित छात्रवृत्तियां तत्काल जारी की जाएं।
यदि फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दी जाती है, तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। इसके अलावा, छात्रों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ें: MP में राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0: बाइकर्स 5 जनवरी से ऑफ बीट डेस्टिनेशन का करेंगे भ्रमण, भोजपुर में 7वें दिन होगा समापन