भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने वाला है। सूत्रों की मानें तो सत्र की शुरुआत काफी हंगामेदार रहेगी। कांग्रेस इस सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके लिए कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष की ओर से पीसी शर्मा ने विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के लिए मंगलवार को प्रमुख सचिव के लिए अधिकृत पत्र सौंपा है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस द्वारा शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं उनके साथ पूर्व विधायक पारस सकलेचा भी इस विषय पर तैयारी करवा रहे हैं। इस संबंध में 18 दिसंबर को एक बैठक का आयोजन भी किया जाना है। बैठक में विधायक दल की मीटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के लिए विषय चुने जाएंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले 18 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर बैठक का आयोजन किया जाना है, जिसमें रणनीति बनाई जाएगी। यह शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा। वहीं 21 नवंबर से प्रश्न लगना शुरु हो जाएंगे। यह सत्र 1 सप्ताह का होगा।
बता दें कि संसद की प्रक्रिया के दौरान अविश्वास प्रस्ताव एक संसदीय प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव किसी सरकार को विपक्ष द्वारा संसद में हराने या कमजोर किए जाने की उम्मीद से रखा जाता है। इस प्रस्ताव के तहत यह प्रदर्शित किया जाता है कि संसद को नियुक्त सरकार के एक या एक से अधिक सदस्यों में विश्वास है या नहीं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने साधा निशाना
इधर, कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाना कांग्रेस का अधिकार है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष खुद अपने विधायक दल के विश्वास मत में पास होकर दिखाए। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह अपने विधायक दल के विश्वास मत में फेल हो जाएंगे। अविश्वास प्रस्ताव लाने पर कांग्रेस को अपने 15 महीने की सरकार का हिसाब भी देना पड़ेगा। कमलनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार किया और हर जनहितैषी योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस ने कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते का एक भी वादा पूरा नहीं किया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से जनता के हित और कल्याण के लिये कार्य कर रही है। राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह की स्टंटबाज़ी कांग्रेस के किसी काम नहीं आएगी। केवल जवाबी जमाखर्च करना कांग्रेस की आदत हो गयी है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर पत्रकारों से की चार्चा।
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मीडिया से की चर्चा।