MP NIKAY CHUNV:टिकट वितरण को लेकर कांग्रेसियों में जमकर चले लात-घूंसे

bhopal: राजधानी भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों में लात-घूंसे चल गए। ‘बाहरी’ के मुद्दे पर कांग्रेसी एक-दूसरे पर टूट पड़े। झूमाझटकी, मारपीट के साथ एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज भी की गई। वार्ड पार्षदों की दावेदारी के दौरान यह मामला हुआ। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया, मीटिंग में दावेदारों से बायोडाटा लिए जा चुके थे। मीटिंग खत्म हो गई थी। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता में नोकझोंक हो गई।
देखें वीडियो-
मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव(MP PANCHAYAT CHUNAV) को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं.जहां शाम 4 बजे राज्य निर्वाचन आयोग(STATE ELECTION COMMISSION) की प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) हुई।इस प्रेस वार्ता को स्वयं राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह(bansant pratap singh) ने संबोधित किया।नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।
ये रहा निर्वाचन कार्यकम –
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की तिथि 11 जून को सुबह 10:30 बजे रखी गई है।पर्चा जमां करने की अंतिम तिथि 18 जून की ऱखी गई है।पर्चों की जांच 20 जून की रखी गई है।वहीं जिन अभ्यार्थियों को चुनाव नहीं लड़ना या पर्चा जमां करने के बाद वो अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वो 22 जून तक नाम वापस ले सकते हैं।इसके बाद 22 जून को ही चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।इसके बाद अभ्यार्थी प्रचार अभियान करेंगे।अभियान के बाद पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।
पहले चरण की अन्य जानकारी-
आयुक्त ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि पहले चरण के चुनाव 06 जुलाई को होंगे और पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी।आयुक्त ने बात करते हुए बताया कि 11 नगर निगम में पहले चरण में मतदान होगा।साथ ही पहले चरण के मतदान में 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं।यानि कि कुल 86 नगरीय निकाय पर प्रथम चरण में चुनाव होंगे।
दूसरा चरण की अन्य जानकारी-
आयुक्त ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को होगी।
दूसरे चरण के मतदान में 05 नगर पालिका निगम शामिल होंगे।साथ ही नगर पालिका 40 और नगर परिषद 169 भी शामिल होंगे।कुल मिलाकर 214 नगरीय निकाय में द्वतीय चरण के चुनाव में रखे गए हैं।इस चरण के चुनाव में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 6829 है।और1 करोड़ 53 लाख मतदाता है।जिसमें 74.5 लाख महिला मतदाता हैं।19 हजार 997 मतदान केंद बनाए गए हैं।
शेयर करना न भूलें
पढ़ें संबंधित खबर-
MP NAGAR NIGAM RESERVATION:नगर पालिका-परिषद के आरक्षण की सूची हुई जारी,देखने के लिए क्लिक करें
MP Urban Body Elections: मध्य प्रदेश के चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा हुई जारी
0 Comments