भोपाल। प्रदेश में पहले चरण के हो रहे Mp Nikay Chunav Voting Live Update मतदान को लेकर लोगों में रुझान देखने को मिल रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है। आपको बता दें सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव में जनता के साथ—साथ प्रत्याशी भी वोट देने में आगे रहे हैं। जिसमें शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के प्रत्याशियों ने वोट डाले हैं। कुछ स्थानों पर खराब हुई ईवीएम मशीनों को बदला गया है।
ग्वालियर में विवाद आपको बता दें जहां भोपाल के बैरागढ़ में मशीन खराब होने की खबर सामने आई थी तो ग्वालियर के जीवाजी राव स्कूल में मतदान के दौरान विवाद हो गया है। इसके अलावा सतना के बूथ नंबर 6 पर बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच विवाद हो गया। शिवराज ने कहा कि आज लोकतंत्र का उत्सव, हम जो कहते हैं, करते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में आज से पहले Nikay Chunav 2022 Live Update चरण का मतदान शुरू हो गया है। आपको बता दें पहले चरण में मध्यप्रदेश के 11 जिलों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना शामिल हैं। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। जिसमें 11 नगर निगम और 36 नगर पालिका में मतदान होना है। साथ ही 86 नगर परिषद में चुनाव की वोटिंग की जा रही है। जिसके लिए प्रदेश के डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल ने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया है।
निकाय चुनाव एक नजर —
मध्य प्रदेश में कुल 413 निकाय, 347 निकायों में चुनाव
निकाय में कुल 1 करोड़, 53 लाख 23 हजार 738 मतदाता
78 लाख 68 हजार 406 पुरुष मतदाता
74 लाख 54 हजार 236 महिला मतदाता
1096 अन्य मतदाता चुनेंगे अपनी शहर सरकार
मध्य प्रदेश में कुल 16 नगर निगम
कुल 99 नगर पालिका, 298 नगर परिषद
दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव
6 और 13 जलाई को निकाय चुनाव की वोटिंग
पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई को होंगे घोषित
दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे
पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों में वोटिंग
प्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए
मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
EVM के जरिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग
पहला चरण : 11 नगर निगम
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में वोटिंग
खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा में मतदान
उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना में मतदान
पहला चरण : 36 नगर पालिका
राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा
डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर
सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारा सिवनी
नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव, गाड़रवाड़ा
बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर
सागर मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह
पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा
उमरिया, श्योपुर, पोरसा, अंबाह में मतदान
पहला चरण : 86 नगर परिषद
खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाड़ी, बरेली
बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव
मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, आंतरी
भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास
खानियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला
भेड़ाघाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, चीचली
सालीचौका, विजयराघवगढ़, कैमोर, जीरन, आलोट
ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद
हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़
खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरसी, खजुराहो
राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़
खरगापुर, निवाड़ी, तरीचकलां, ओरछा, ककरहटी
अजयगढ़, देवेंद्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट
उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर
शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, टिमरनी, सिराली
नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना
आलमपुर, दबोह, रौन नगर परिषद में मतदान