भोपाल: राजधानी में पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद लगातार रुझान सामने आ रहे हैं।MP NIKAY CHUNAV नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा रात को नारेबाजी सुबह बैनर बाजी से हो रहा है। ऐशबाग में बाग उमराव दूल्हा में एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है इस बैनर में लिखा गया है कि बाग उमराव दुल्हा का अपमान नही सहेंगे। बाग उमराव दुल्हा क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं का आना सख्त मना है। इस तरह का बैनर लगने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से या वीडियो वायरल हो रहा है।MP NIKAY CHUNAV