MP NIKAY CHUNAV CONGRESS LIST:महापौर के लिए इन प्रत्याशियों को उतारा है मैदान में

भोपाल: ।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नगरीय निकाय चुनाव – 2022 हेतु विभिन्न स्थानों पर महापौर पद हेतु प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।बता दें कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी।
15 प्रत्याशियों की सूची-
मुरैना से शारदा सौलंकी, ग्वालियर से शोभा सिकरवार
सागर से निधी जैन, भोपाल से विभा पटेल
इंदौर से संजय शुक्ला, कटनी से श्रेहा खंडेलवाल
जबलपुर से जगत बहादुर सिंह अन्नू, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल
बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम उइके
रीवा से अजय मिश्रा, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह
देवास से कविता रमेस व्यास
खंडवा से आशा मिश्रा, उज्जैन से महेनश परमार
रतलाम को लेकर नहीं बन पाई सहमति
0 Comments