MP NIKAY CHUNAV: कांग्रेस प्रत्याशी पर जानलेवा हमला ,करीब आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने बेहरमी से पीटा

MP NIKAY CHUNAV: नगरीय निकाय चुनाव का दूसरा चरण की शुरुआत हो गई है। सोमवार को जहा प्रचार-प्रसार में रोक लगा दी गई वहीं शांति पूर्ण मतदान कराने व्यवस्था बनाई जा रही है। लेकिन मतदान के पहले ही विवाद शुरू हो गया है बीती देर रात वार्ड क्रमांक 15 की कांग्रेस प्रत्याशी नीतू अशोक पटेल के पति पूर्व पार्षद अशोक पटेल झब्बू पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाशो ने अशोक पटेल को बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था मे पूर्व पार्षद को अस्पताल ले जाया गया । प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पूर्व पार्षद रामराज पटेल सहित उसके परिवार के लोंग मतदाताओं को लुभाने शराब बांट रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को स्थान की सूचना देने पूर्व पार्षद व कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड 15 के पति अशोक पटेल झब्बू भी गए हुए थे। बदमाशो ने पूर्व पार्षद सहित एक युवक को रोक लिया और लाठी डंडो व पत्थर से पीटना शुरू कर दिया। जानकारी झब्बू के समर्थकों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद झब्बू को सिटी कोतवाली थाना शिकायत के लिए लाया गया और वहां से उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल और फिर वहां से एसजीएमएच रेफर किया गया। जहां झब्बू का उपचार किया जा रहा है। अशोक पटेल के सर पर व पैर पर गंभीर चोंटे आई हैं। अस्पताल मे इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच मे जुट गई है।MP NIKAY CHUNAV
चुनाव के बारे में-
नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को हो चुके हैं।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव के चलते 20 जुलाई होगी। और इसी के साथ आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।MP NIKAY CHUNAV
0 Comments