ब्रेकिंग: रीवा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आई है।जहां कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता 14 वोट से पार्षद का चुनाव हारने की खबर सुनते ही हार्ट अटैक का शिकार हो गए।बता दें अस्पताल ले जाते वक्त उनकी दुखद मौत हो गई ।रीवा जिले के हनुमना में पार्षदी का चुनाव लड़ रहे थे. नगर परिषद के वार्ड 9 से कांग्रेस की टिकट पर हरिनारायण गुप्ता मैदान में थे, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से हरिनारायण को हरा दिया. यह खबर सुनते ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और मौत हो गई. हरिनारायण गुप्ता कांग्रेस पार्टी हनुमना के मंडलम अध्यक्ष भी थे.
इस बारे में भोपाल के प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ सत्यकांत त्रिवेदी, ने कहा- आकस्मिक होने वाले हृदयाघात में तनाव की बड़ी भूमिका बढ़ती जा रही है।चुनाव हारे हुए व्यक्ति का मज़ाक बनाने से लोगों को बचना चाहिए।वहीं डॉ. त्रिवेदी ने कहा हारे हुए व्यक्ति को हमेशा संबल प्रदान करें और जिन्हें हार मिली है ऐसे लोग हार को कुशलता से डील करना सीखें क्योंकि हार के बाद खुद को सँभालना भी एक लाइफ स्किल है।
निकाय चुनाव मतगणना प्रगति में
नगर निगम मेयर यानि कि, महापौर चुनाव को लेकर पल-पल की अपडेट लेकर हम आपके सामने आ गए हैं।मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो रहा है.प्रथम चरण के मतदान 6 जुलाई को हुए जिसकी मतगणना का परिणाम सामने आ रहा है। प्रदेश में पहले चरण के लिए हुए 11 निगर निगमों, 36 नजर पालिका और 86 नगर परिषदों में EVM में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने लगा है. कई जगहों पर परिणाम आने लगे हैं. कुछ जगहों पर रुझान आने लगे हैं. सभी निकायों के परिणामों पर हमारी सटीक नजर है. 11 निकायों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना शामिल हैं. सबसे तेज और सटीक परिणाम आपको BANSLNEWS.COM पर
ये भी पढ़िए:-