MP Night Curfew: 31 अगस्त तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

MP Night Curfew: 31 अगस्त तक बढ़ाया नाइट कर्फ्यू, रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा। गृह विभाग ने नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी किए है। प्रदेश में अब 31 अगस्त तक नाईट कर्फ़्यू को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने अन्य प्रतिबंध भी जारी रखने के आदेश दिए हैं। वहीं सिनेमाघर और जिम 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खुल सकेंगे। यह आदेश गुरुवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने जारी किए है। जिसके बाद अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यानी रात 11 से सुबह 6 बजे तक भोपाल समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों से नाइट कर्फ्यू पहले ही सरकार हटा चुकी है।

publive-image

तीसरी लहर की संभावना
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसके बाद तीसरी लहर की आशंका और बढ़ गई है। जिसे देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू अवधि को और बढ़ा दिया है। प्रदेशभर में अब 31 अगस्त तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article