MP NHM News : इस अभियान में मध्य प्रदेश को देश में मिला पहला स्थान, जानें क्या कहा सीएम ने

MP NHM News : इस अभियान में मध्य प्रदेश को देश में मिला पहला स्थान, जानें क्या कहा सीएम ने

भोपाल। MP NHM News  स्वास्थ्य विभाग में एमपी को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। mp breaking यह जानकारी सीएम शिवराज ने दी। उन्होंने कहा कि ये प्रसन्नता का विषय है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है। प्रसूताओं को बेहतर उपचार देने में हम देश में अव्वल हैं। प्रसव कक्ष गुणवत्ता बेहतरी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान “लक्ष्य” में मध्यप्रदेश को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

MP NHM News
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) NHM की ओर से प्रसव कक्ष की गुणवत्ता बेहतरी के लिए शुरू किए गए अभियान ‘लक्ष्य’ में मध्य प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है। केंद्रीय निरीक्षण के आधार पर जारी वरीयता सूची में गुजरात दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर हैं।

MP NHM News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मध्य प्रदेश MP में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई मील के पत्थर स्थापित किए है। लक्ष्य योजना के तहत 111 सरकारी संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण मिला है और इसी आधार पर इन संस्थाओं को 1 लाख रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक का वार्षिक अनुदान भी प्राप्त होगा। जिससे ऑपरेशन थिएटर और प्रसव कक्ष की देखरेख के लिए खर्च किया जाएगा।

MP NHM News

सीमए ने कहा कि सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मातृत्व देखभाल को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्थाओं की जांच की गई। एनएचएम के शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार कायाकल्प अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अस्थालों को लक्ष्य के लिए जांचा गया। केंद्रीय दल ने लक्ष्य योजना के तहत प्रदेश की 111 संस्थाओं में ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था की जांच की गई, जो अच्छी पाई गई।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password