MP NEWS: सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा का नौकरी छोड़ने का आवेदन निरस्त, सरकार ने जारी किया आदेश

MP NEWS: सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा का नौकरी छोड़ने का आवेदन निरस्त, सरकार ने जारी किया आदेश

MP NEWS: बीते आठ जून को ही मध्य प्रदेश कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने सरकार से वीआरएस (VRS) की मांग की थी। उन्होंने इसके पीछे की वजह पोस्टिंग नहीं मिलना बताया था। वहीं, अब सरकार ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें... CG Naxalite News: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को दी यह खौफनाक सजा!

जानकारी के अनुसार, आईपीएस पुरूषोत्तम शर्मा ने स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति लेकर मुरैना जिले की जौरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि, राज्य सरकार ने उनके आवेदन को मंजूरी देने से इंकार कर दिया है।

[caption id="attachment_227674" align="alignnone" width="916"]publive-image सरकार ने आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के VRS के आवेदन को निरस्त करते हुए आदेश जारी किया[/caption]

सरकार से मांगा था वीआरएस

बता दें कि बीते 8 जून को सीनियर IPS अधिकारी ने वीआरएस मांगा था। उन्होंने कहा था कि जब सरकार काम देना नहीं चाहती तो रिटायर्ड कर दे। बिना काम के वेतन लेना मुझे अच्छा नहीं लगता।

लड़ना चाहते थे चुनाव

IPS पुरुषोत्तम शर्मा के सरकार से स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति की मांग करने के बाद से ही उनके चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि वह आगामी एमपी विधानसभा चुनाव में मुरैना जिले की जौरा सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक है। हालांकि, VRS का आवेदन रद्द होने के साथ ही उनके चुनाव लड़ने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

पत्नी की पिटाई करने के मामले में हुए थे सस्पेंड

बता दें कि सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी की पिटाई करने के मामले में चर्चा में आए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वह अपनी पत्नी को बुरी तरह पिटते नजर आए थे। इस घटना के बाद अनुशासनात्म कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, आखिरकार घटना के 2 साल बाद हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए सस्पेंशन को खत्म करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें...  UPSSSC Admit Card: पांच साल का इन्तेजार हुआ खत्म, UPSSSC ने जारी किया VDO 2018 का एडमिट कार्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article