MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी

Aurangabad Zoo: औरंगाबाद चिड़ियाघर में बाघिन ‘समृद्धि’ बनी मां, एक शावक को दिया जन्म

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के चूरना रेंज में 25 जून को एक बाघ का शिकार  किया गया था। बाघ का सिर शिकारी काट कर अपने साथ ले गए थे। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। वहीं अब एसटीआर टीम को बाघ के कटे हुए सिर को हासिल करने में सफलता मिली है।

चेकिंग में मिली सफलता

सघन चेकिंग के दौरान एसटीआर टीम द्वारा ग्राम धांसाई के भीम कुंड के पास बीट गार्डों को एक सर मिलने की सूचना मिली थी। जिसे नाले के पास कुत्ते नोच कर खा रहे थे,  बाघ के सिर की खाल पूरी तरह सड़ चुकी थी।

शिकारियों की  तलाश जारी

सूचना मिलने के बाद दो डॉग स्कॉट की टीम सर्चिंग करने मौके पर पहुंची थी। डॉक्टरों के परीक्षण के बाद बाघ के सिर को फोरेंसिक लैब जबलपुर भेज दिया गया है। वहीं एसटीआर प्रबंधन ने शिकारियों की तलाश शुरु कर दी है।

गांवो में टीम कर रही पूछताछ

प्रबंधन के अनुसार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व अंतर्गत चूरना परिक्षेत्र के डबरा बिट में 25 जून को हुए बाघ शिकार के मामला सामने आया था। सतपुडा टाइगर रिजर्व एवं एस.टी.सी.एफ. जांच दल द्वारा वनक्षेत्र, राजस्व क्षेत्र एवं गांवों में गश्ती एवं पूछताछ की जा रही हैं।

स्थानीय पुलिस का लिया सहयोग

मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। 6 जुलाई को सुबह 06 बजे बीटगार्ड ग्राम धासई नारायण प्रसाद लोधी एवं सुरक्षा श्रमिक धासई नाके से गश्ती के लिए धांसई- भीमकुण्ड रोड पर रवाना हुए थे। रास्ते में नाके से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गुड्डी नाले पर बने रपटे के ऊपर मांस का बड़ा टुकडा पड़ा हुआ था। जिसे दो कुत्ते पकड़ कर खा रहे थे।

उपसंचालक ने किया निरीक्षण

उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम् संदीप फैलोज, अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य इटारसी एवं परिक्षेत्र अधिकारी तथा बफर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। टाइगर के पाए गए कटे हुए सिर एवं अन्य अवयवों को जप्त किया गया है।

एसटीआर एवं रातापानी के डॉग स्क्वाड को घटना स्थल पर बुलाकर संदिग्ध की जांच की गई। डॉग स्क्वाड के द्वारा धांसई ग्राम के कुछ स्थानों को चिन्हित किया है। वहीं वन्यप्राणी चिकित्सक रातापानी को बुलाकर पाए गए मृत टाइगर के सिर का परिक्षण किया गया एवं माप ली गई।

सेंपल को  जबलपुर भेजा

बाल, मांस आदि अन्य के सेम्पल लेकर सील किए गए है। कटे हुए सिर एवं अन्य सेम्पल को वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एण्ड हेल्थ सेंटर जबलपुर को अग्रिम परिक्षण हेतु भेज किया गया। प्रकरण में आगामी विवेचना जारी है।

बाघ लगाया था करंट

यह प्रकरण शिकार से जुड़ा हुआ है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा निरंतर गस्ती और पूछताछ भी की जा रही है। बाघ की रिपोर्ट आई है कि करंट देकर शिकार किया है, अभी और भी रिपोर्ट आना बाकी है।

जांच के बाद ही आगे की जानकारी सामने आएगी। ड्राइवर, चौकीदार, चरवाहे और भी लोगों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article