MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

MP NEWS: लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत अभी 1 हजार दिए जा रहे है, जिसे धीरे-धीरे 3 हजार तक कर दिया जाएगा। वही, सीएम शिवराज ने 1.25 लाख हितग्राहियों के खाते में 1-1 हजार रुपए डाला।

यह भी पढ़ें... Air India Flight: मगदान में फंसे एयर इंडिया के विमान में आई खराबी, जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि जबलपुर में लाडली बहना योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सीएम शिवराज ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि 'नारी तू नारायणी, जग की पालन हारिणी' आज का अद्भुत दिन है। भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से नारियों का सम्मान है।

सरकार एक हजार रुपए तक ही नहीं रुकेगी

जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा, "आज आनंद का दिन है। हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। पहले ये योजना आदिवासियों के लिए बनाई थी। उनकी हालत सुधर गई। जब कांग्रेस की सरकार आई, तो उन्होंने बंद कर दी थी। बेटा-बेटियों के लैपटॉप भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे। सरकार एक हजार रुपए तक ही नहीं रुकेगी। धीरे-धीरे पैसे बढ़ाते जाएंगे। पैसे का इंतजाम होते ही और भी बढ़ाएंगे। आने वाले समय में 250-250 रुपए बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक ले जाएंगे।"

21 साल की महिला भी उठा सकेगी फायदा

इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि जहां पहले 23 साल या उससे ज्यादा उम्र की शादीशुदा महिला को ही लाडली बहना योजना के तहत फायदा मिलता था। वहीं, अब जो भी बहनें 21 साल या इससे ज्यादा उम्र की होगी उसे भी बहना योजना के तहत उसके खाते में हर महीनें 1 हजार रूपये डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें...  NCP President: राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष घोषित हु्ए सुप्रिया-प्रफुल्ल पटेल, जाने क्या है पूरी खबर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article