MP NEWS: पुलिस ने रोकी कार, निकले सुनील शेट्टी तो लेने लगे सेल्फी

MP NEWS: पुलिस ने रोकी कार, निकले सुनील शेट्टी तो लेने लगे सेल्फी

MP NEWS: अगर कोई फिल्म स्टार अचानक आपके सामने आ जाए तो आप शॉक्ड हो जाएंगे। दरअसल, गुरुवार को एक पुलिसकर्मी के साथ ऐसा ही हुआ। एक्टर सुनील शेट्टी नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पहुंचे। इस दौरान जब वे डिंडौरी पहुंचे तो रुटीन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनकी कार को रोक लिया, लेकिन जैसे ही वे गाड़ी से बाहर निकले तो पुलिसकर्मी उनके साथ सेल्फी लेने लग गए।

publive-image

बता दें कि जब पुलिस ने सुनील शेट्टी को अपने पास देखा तो सेल्फी लेने की जिद करने लगे। जिसके बाद वह कार से बाहर आए और उन्हें सेल्फी दी। इस दौरान उनके हजारों चाहने वालों की भीड़ पहुंच चुकी थी। हालांकि थोड़ी ही देर में वह उमरिया के लिए रवाना हो गए।

शहपुरा पुलिस ने रोकी थी गाड़ी

दरअसल, मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी की शहपुरा पुलिस शाम को अपने थाना क्षेत्र में उमरिया मार्ग पर वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र पासिंग एक लक्जरी कार को शहपुरा पुलिस ने रोका। जिसकी आगे की सीट में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी बैठे हुए थे। इसके बाद पुलिसकर्मी ने फिल्म अभिनेता को एक सेल्फी के लिए मनाया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article