MP News : पिता को बचाने पहुंचा बेटा, दोनों की मौत

MP News : पिता को बचाने पहुंचा बेटा, दोनों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के भिंड रेलवे स्टेशन के पास रविवार को चलती ट्रेन के सामने खड़े होकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जबकि उसके 19 वर्षीय बेटे की उसे बचाने की कोशिश में मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रेलवे स्टेशन के पास रहने वाला हरि सिंह नरवरिया (55) अपने परिवार में हुए झगड़े के बाद आत्महत्या करने के लिए रेल की पटरी की ओर भागा। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक अजय कुमार मीणा ने बताया कि जब उनके बेटे मुन्नेश ने अपने पिता को पटरी के बीच खड़े देखा तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ कर वहां गया और इसी बीच वहां ट्रेन आ गई, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article