MP News: अरुण यादव के पीएम मोदी PM वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, क्या कहा सुनें

MP News: अरुण यादव के पीएम मोदी PM वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, क्या कहा सुनें

भोपाल। MP News:  गुरूवार को पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव (Arun Yadav) के पीएम मोदी के दिए बयान पर पलटवार शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वीडी शर्मा ने उन्हें अरुण यादव पर निशाना साधा है। क्या कहा है जानें।

क्या था पीएम मोदी को जेकर अरुण यादव का बयान Arun yadav statment on PM Modi

बीते दिन अरुण यादव ने बीजेपी के साथ-साथ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी आ जाएं या उनके पिताजी आ जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बदलाव की बयार है।

सीएम शिवराज का पलटवार MP CM Shivraj 

इस पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर अरुण यादव पर हमला बोला था कि 'वह उनकी स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक है। यही इनकी मोहब्बत की दुकान है।

अरुण यादव के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा शायद ये संस्कार राहुल गांधी ने दिए होंगे। उन्होंने कहा कि अरुण जी ने 140 करोड़ जनता का अपमान किया है। अरुण जी के पिता सुभाष यादव भी सोच रहे होंगे, ये संस्कार मैंने तो नहीं दिए थे। अरुण यादव ने अपनी भाषाई मर्यादा का उल्लंघन किया है। PM मोदी के दिवंगत पिताजी के बारे में टिप्पणी की है, ये निंदनीय टिप्पणी गांधी परिवार के इशारों पर हो रही। इसलिए गांधी परिवार मौन है।

अरुण यादव से मचा था धमासान

गुरूवार को बैजनाथ यादव की कांग्रेस में वापसी हुई थी। जिसके बाद पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि बीजेपी (BJP) चाहे विधायक हों या कोर कमेटी के लोक सभी नेताओं की कांग्रेस में वापसी होगी। बीजेपी में सिर्फ सिंधिया रहेंगे बाकी सभी की घर वापसी होगी। सभी नेता हमारे, कमलनाथ (Kamalnath), दिग्विजय के संपर्क में हैं। सभी का उस पार्टी में दम घुट रहा है। ये बात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने मीडिया से कही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article