MP NEWS: सरकारी भर्ती की मांग को लेकर आज आंदोलन करेंगे युवा, राजधानी में होगा प्रदर्शन -

MP NEWS: सरकारी भर्ती की मांग को लेकर आज आंदोलन करेंगे युवा, राजधानी में होगा प्रदर्शन

नई दिल्ली।  सरकारी विभागों में लंबे समय से रिक्त पदों पर भर्ती न होने से नाराज युवा आज भोपाल में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध ने साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने प्रदेशभर के युवाओं को प्रदर्श के लिए भोपाल आने को कहा है। यह प्रदर्शन आज मंगलवार को रोशनपुरा चौराहे पर किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में लंबे समय से सरकारी पदों पर भर्तियां बंद हैं और युवा इस बात को लेकर नाराज है। युवाओं का कहना है कि वह बिना रोजगार के नहीं रह सकते हैं और सरकार रिक्त पदों पर रोजगार नहीं निकाल रही, वहीं रोजगार की मांग को लेकर प्रदेशभर के युवा आज भोपाल में एकजुट होगर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सरकारी विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर मूवमेंट अगेंस्ट अनइंप्लॉयमेंट के नेतृत्वकर्ता प्रमोद नामदेव ने कहा कि सरकारी विभागों में कई पद खाली पड़े है  लेकिन सरकार इन पदों पर भर्ती नहीं करवा रही है। वहीं खाली पदों को भरने की मांग को लेकर युवा आज विरोध प्रदर्शन करेंगे।  संगठन के सदस्य मनोज रजक ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से कोई सरकारी भर्ती नहीं निकली है। जिस कारण योग्य उम्मीदवार ओवरएज होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां कई विभागों में खाली पद पड़े है। कई सरकारी कर्मचरी अपने पदों से रिटायर भी हो गए लेकिन उसके बाद भी रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कई बार इसको लेकर मांग भी उठी है लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है। जिससे नाराज युवा आज राजधानी भोपाल में रिक्त पदों पर भर्ती मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password