Mp News: नाव पलटने से तालाब में डूबे युवक, तीन के मौत की आशंका

Mp News: नाव पलटने से तालाब में डूबे युवक, तीन के मौत की आशंकाMp News: Youth drowned in pond due to boat capsizing, three feared dead

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, इन दो जिलों में हुई हिंसा में सात लोगों की मौत, जानें क्या है मामला

बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम टेकाड़ी के तालाब में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलटने से तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका है। वहीं दो युवक तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। लालबर्रा थाने के प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि शाम करीब चार बजे तालाब में नाव के पलटने से अश्विनी ब्रम्हे, दीपांकर बिसेन एवं पंकज पटले की डूबकर मौत होने की आशंका है। उनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष थी। उन्होंने बताया कि तालाब में डूबे इन युवकों के शव खोजने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। हालांकि, देर शाम होने की वजह से युवकों को तलाशने में दिक्कत हुई है।

दो युवक तैरकर निकले बाहर
हादसे में योगेश एवं कमलेश तैरकर तालाब से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालबर्रा निवासी अश्विनी ब्रम्हे (25) सहित पांचों युवक सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने निकले थे। बाघ नहीं दिखने पर पांचों वाहन रास्ते में खड़ा कर संभाग के सबसे बड़े तालाब टेकाड़ी घाट पर पहुंचे और वहां पर तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी से बनी नाव बांधी थी, जिसे खोलकर वे सैर करने निकल पड़े। थोड़ी दूर जाकर पलटने लगी तो दो युवक पानी में कूद गये और अनियंत्रित होकर नाव पलट गई जिससे अन्य तीन युवक तालाब में डूब गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article