MP News: अस्पताल में लापरवाही के चलते महिला की मौत, स्टाफ के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई

MP News: अस्पताल में लापरवाही के चलते महिला की मौत, स्टाफ के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाईMP News: Woman dies due to negligence in hospital, strict action taken against staff

Breaking News: आज हो सकता है नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का एलान, राज्य निर्वाचन आयोग की होगी बैठक

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में स्टाफ की लापरवाही के कारण कथित तौर पर 26 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है और एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई मीडिया की उस रिपोर्ट के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि इस महिला की मौत से पहले स्टाफ के कुछ सदस्य वार्ड के बाहर गलियारे में पटाखे जला रहे थे और उसकी देखभाल करने में उन्होंने लापरवाही बरती। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरूवार रात इस महिला की मौत हुई थी। इसके बाद पटाखे जलाकर दिवाली मना रहे इन कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

नर्स को किया निलंबित

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रवक्ता डॉ उमेश पटेल ने शनिवार को कहा कि मीडिया रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है। एक चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और पांच इंटर्न को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन पांच इंटर्न को स्त्री रोग विभाग के प्रसूति कक्ष और ऑपरेशन रूम की ड्यूटी से भी हटा दिया गया है। चेतावनी पत्र में उस खबर का हवाला दिया गया है जिसमें दावा किया गया था कि स्टाफ की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। पत्र में कहा गया है, वीडियो फुटेज देखने और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद, यह घटना (जैसा कि स्थानीय मीडिया में बताया गया है सही पाई गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) रवींद्र मिश्रा ने कहा कि महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि डिलीवरी के बाद कुछ इंजेक्शन दिए जाने के बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई। शिकायत के अनुसार महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने कहा कि उसका विसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि इस जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article