खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती है…दरअसल मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक चुनाव याचिका के जरिए खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के निर्वाचन को चुनौती दी गई है… इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक जैन की एकलपीठ ने ज्ञानेश्वर पाटिल को नोटिस जारी किया है… बीजेपी सांसद को इस मामले में 4 हफ्ते में जवाब पेश करने के निर्देश भी दिए हैं… इस मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी… ये याचिका 2024 के लोकसभा चुनाव में खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे नरेंद्र पटेल ने लगाई है… नरेंद्र पटेल का कहना है कि- ज्ञानेश्वर पाटिल ने नामांकन-पत्र के साथ जमा किए गए शपथ-पत्र में कई जरूरी जानकारियां छिपाई थी… खंडवा सांसद, सहकारी बैंक के केस में डिफॉल्टर घोषित किए गए थे…. नियमों के मुताबिक ये जानकारी शपथ-पत्र में बताना अनिवार्य है.. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया… याचिकाकर्ता ने इसी के चलते खंडवा सांसद का पाटिल का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है…
MP Politics: मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया…Digvijaya Singh पर Scindia का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
ग्वालियर : ग्वालियट दिग्विजय सिंह को सिंधिया का करारा जवाब परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर जबरन नाम घसीटे जाने...