MP News : आज एक घंटे लाइट बंद करने की क्यों की जा रही है अपील

MP News : आज एक घंटे लाइट बंद करने की क्यों की जा रही है अपील MP News : why-is-there-an-appeal-to-switch-off-the-lights-for-one-hour-today-pds

MP News : आज एक घंटे लाइट बंद करने की क्यों की जा रही है अपील

भोपाल। MP News  भोपाल महापौर ने 25 मार्च की सुबह बताया कि अरेरा कॉलोनी रायवा बिल्डिंग पर्यावास परिसर पर अर्थ आवर डब्लू डब्लू एफ इण्डिया अभियान के लिए साइक्लोथान को हरी झंडी दिखाने के साथ ही नागरिकों से अपील की। आज रात 8ः30 से 9ः30 बजे तक अपने घरों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों की लाइट बंद रखें। आप को बता दें कि महापौर मालती राय ने जानकारी दी और कहा कि भोपाल के नागरिकों से अपील है कि 25 मार्च को रात 8ः30 बजे से रात 9ः30 बजे तक सभी गैर जरूरी लाइटें बंद करने और पर्यावरण पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सबसे बड़े वैश्विक अभियान अर्थ आवर का समर्थन करें।

publive-image

आप को बता दें कि ये दिन अपने आप में बेहद खास रहता है। अर्थ आवर डे का आयोजन इस बार 25 मार्च को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड वाइड फंड फोर नेचर की ओर से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को किया जाता है। इसका मकसद दुनिया में लोगों को प्रकृति और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करना है। इसलिए कार्यक्रम के लिए आज 25 मार्च 2023 के दिन को चुना गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article