MP News : मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा कि विपक्ष में मची है खलबली

MP News : मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा कि विपक्ष में मची है खलबली mp-news-why-did-minister-jyotiraditya-scindia-say-that-there-is-disturbance-in-the-opposition-pds

MP News : मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा कि विपक्ष में मची है खलबली

भोपाल। MP News एमपी में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। mp newsइसी के साथ वाद—विवाद जारी है। नेताओं के बयानों पर पलटवार किया जा रहा है। बीते दिनों दिए गए दिग्विजय सिंह के बयान पर अब सिंधिया ने पलटवार करते हुए कहा है कि सिंधिया ने कहा है कि जिनके मन में उस पद को ग्रहण करने की इतनी आशा वही व्यक्तव्य दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष में खलबली मच रही है। उनके साथ 130 करोड़ जनता जुड़ी हुई है तो विपक्ष में जरूर खलबली चलेगी और देर रात को बैठक हो रही है।

MP Weather Today: रात में बढ़ने लगी उमस, आज से इन जिलों में फिर बदलेगा मौसम

मेरी धारणा सेवा भाव की है — MP News 
आपको बता दें सिंधियां खुद के सीएम बनने के सवाल पर बोले सिंधिया मेरी धारणा सेवा करने की है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी दे उसका निर्वहन करना है। सिंधिया परिवार में चाहे मेरी आजी अम्मा हों या मेरे पिताजी यह परिवार सेवा के भाव पर काम करता है।

और क्या कहा महाराज ने — MP News 
सिंधिया परिवार कुर्सी और पद के आधार पर काम नही करता। विपक्षी दलों की बैठक पर सिंधिया ने कहा विपक्ष में खलबली मची है इसलिए देर रात बैठक होगी। भारत के नागरिकों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री के साथ है। रोजगार मेले को लेकर कहा कभी इतिहास में ऐसे सम्मान के साथ युवाओं को नियुक्त पत्र नही दिया गया।

क्षमता के आधार पर आगे बढ़ाना है — MP News 

सरकार ने युवाओं के क्षमता के आधार पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। 9 साल बहुत परिर्वतन हुआ है क्योंकि भारत एकजुट हो रहा है।

MP Corona: एमपी में बढ़ता कोरोना, ग्वालियर में महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article