MP News: एमपी विधानसभा में किस विधायक ने किया वेतन, भत्ते और पेंशन न लेने का ऐलान?

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में रतलाम के विधायक ने वेतन, भत्ते और पेंशन लेने से इनकार कर दिया। पिछली दो विधानसभा में भी भत्ते नहीं लिए थे।

MP News: एमपी विधानसभा में किस विधायक ने किया वेतन, भत्ते और पेंशन न लेने का ऐलान?

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में रतलाम के विधायक ने वेतन, भत्ते और पेंशन लेने से इनकार कर दिया। पिछली दो विधानसभा में भी भत्ते नहीं लिए थे। उनका कहना है कि उन्हें प्राप्त होने वाले भत्ते एवं पेंशन उनको न मिले, बल्कि वो राशि सीधे प्रदेश के विकास एवं जनहित के कार्य में लगे।

वेतन सीधे जनहित के कार्य में लगे: चैतन्य

तीसरी बार रतलाम के विधायक बने चैतन्य काश्यप ने एक बार फिर से विधायक के रूप में सरकार से कोई वेतन, भत्ते या पेंशन नहीं लेने का ऐलान किया है। विधानसभा में भी उन्होंने पहले ही वकतव्य में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना यह निर्णय रख दिया।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब ईश्वर की कृपा से वे जनहित के कार्य करने में सक्षम है, तो उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन, भत्ते और पेंशन का उपयोग शासन द्वारा जनहित में सीधे किया जाए।

‘राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा उद्देश्य’

गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना देने की बात सदन में कही।

इसके बाद श्री काश्यप ने सदन में कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा उद्देश्य है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं राजीनित में आया हूं। किशोरावस्था से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हूं तथा कई सेवा संस्थानों में प्रकल्पों का संचालन कर रहा हूं।

पिछली 2 विधानसभा में भी नहीं लिए थे भत्ते

ईश्वर ने मुझे इस योग्य बनाया है कि जनसेवा में थोड़ा सा योगदान कर सकूं। इसी तारतम्य में विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्ते एवं पेंशन नहीं लेने का निश्चय किया है। पिछली दो विधानसभा में भी भत्ते नहीं लिए थे।

मैं चाहता हूं कि मुझे प्राप्त होने वाले भत्ते एवं पेंशन का राज्यकीय कोष से आहरण न हो ताकि उस राशि का सद् पयोग प्रदेश के विकास एवं जनहित के कार्य हो सकें।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article