MP News Update: बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा, इधर भिंड में 300 लोगों पर केस दर्ज

भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। इधर भिंड में भूपेंद्र सिंह कराडा समेत 300 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

MP News Update: बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा, इधर भिंड में 300 लोगों पर केस दर्ज

MP News Update: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश से सामने आ रही है जहां पर एक मामले के तहत भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। इधर भिंड में एक मामले के तहत भूपेंद्र सिंह कराडा समेत 300 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। जानें दोनों खबरों को विस्तृत तौर पर...

खरगोन में बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को सजा

इस मामले की बात की जाए तो, भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय जायसवाल को एक मामले में दोषी करार देते हुए जेएमएफसी कोर्ट ने तीन -तीन साल की सजा सुनाई है। जहां पर मामले की बात की जाए तो, तत्कालीन प्रत्याशी विधायक सचिन यादव पर 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया था। आरोपियों में पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित राहुल, संजय, शैलेंद्र शामिल है।

क्या था पूरा मामला

बता दें, 27 नवंबर 2018 को आरोपियों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हमला हुआ था जहां पर कसरावद विधानसभा से तत्कालीन प्रत्याशी सचिन यादव की कार रोक कर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान आरोपियों ने केरोसिन डालकर वाहन में आग लगाने का प्रयास किया था। यहां पर जेएमएफसी न्यायालय कसरावद के न्यायाधीश विवेक जैन ने दिए मामले में सजा के आदेश दिए है। (खरगोन से फरीद शेख की रिपोर्ट)

भिंड में आचार संहिता का उल्लंघन

मध्यप्रदेश के भिंड से एक औऱ घटना सामने आई है जहां पर मेहगांव विधानसभा में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां पर आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह कराडा समेत 300 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

बता दें, बिना अनुमति रोड शो निकालने और सभा निकालने पर के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया था,यहां पर पार्टी अध्यक्ष चेंद्र शेकर आजाद ने बिना अनुमति रोड शो निकाला था।

ये भी पढ़ें

Viral Video: सड़क पर गाड़ियों के बीच उड़ता दिखा जादुई कालीन, वीडियो देख लोगों को याद आई अलादीन की कहानी

MP Election 2023: आज एमपी में बीजेपी के दिग्गजों का दौरा, जानें कहां- कहां जनसभा को करेगें संबोधित

Kanker Rainbow Polling Booth: कांकेर में बना इंद्रधनुष थीम वाला मतदान केंद्र, थर्ड जेंडर के जवान है तैनात

CG Election 2023 Live Update: बची सीटों पर 8 बजे से वोटिंग शुरू, कवर्धा में इस बूथ पर मशीन खराब, अब तक 12-15 प्रतिशत मतदान

CG Election Live Update: गढ़ के पहले चरण के मतदान का पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट, केवल बंसल न्यूज पर

MP News Update, Khargone, Bhind, Mp News, Code of Conduct

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article