MP News: एमपी में बुलडोजर न्याय लगातार चर्चा में रहा है. शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है. ऐसी बीच गुना में प्रशासन ने बुलडोजर न्याय की आड़ में अंधी कार्रवाई कर दी. यहां प्रशासन ने एक आदिवासी महिला के मकान पर बुलडोजर चला दिया. जबकि महिला का मकान अवैध रुप से निर्मित नहीं था. महिला के पति के पास निर्माण का पट्टा और दस्तावेज मौजूद थे.
आहत महिला ने खाया जहर
प्रशासन की इस अंधी कार्रवाई से आहत होकर मजबूर आदिवासी महिला ने जहर खा लिया. घटना के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हंगामा मच गया. फिलहाल भोपाल में महिला का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. महिला के पति ने कहा कि उसके मकान को दूसरे व्यक्ति का बताकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. जबकि उसके पास इस मकान के वैध पट्टा मौजूद है. जिसे बिना जांचे परखे ही दो मंजिला मकान को तोड़ा गया.
बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल
गुना के इस क्षेत्र से बीजेपी के पन्नालाल शाक्य विधायक हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा जल्दबाजी में आदिवासी महिला का मकान तोड़ा गया है. उसी तरह विधानसभा क्षेत्र के अंदर अन्य प्रकार की अनैतिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाए. विधायक ने कहा कि उनके साथ पक्षपात किया जा रहा है. लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जिनकी सत्ता छिन गई वे ऐसा करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ठेले पर एमपी की स्वास्थ्य व्यवस्था: बेटा हाथठेला पर रखकर ले गया मां का शव, नहीं मिली शव वाहन की सुविधा
सवालों से बचती नजर आईं SDM
अवैधानिक कार्रवाई को लेकर SDM सवालों से बचती नजर आईं. उन्होंने इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया. वहीं इस मामले में महिला पटवारी की भूमिका भी है. पटवारी पर आरोप हैं कि उसने एक लाख रुपए की रिश्वत ली है. हालांकि प्रशासनिक अमले ने ग्राम पंचायत द्वारा दिया गया पंचनामा नहीं देखा और बुलडोजर चला दिया.अब प्रशासन पूरे मामले की जांच कराने की भी बात कर रहा है.