ग्वालियर में ट्रेन का इंजन सड़क पर दौड़ता हुआ देखा गया. जिसने भी इसे देखा. उसने कहा OMG. अरे ये क्या मांजरा है. दरअसल, फूलबाग की ओर आता ट्रेन का इंजन देखा गया. जिसे लोगों ने रुकवाया. फिर उसे करीब से देखा. तब मालूम चला कि ये तो बैटरी से चलने वाली गाड़ी है. इंजन को देखने वाले लोगों का कहना है कि ये रियासतकालीन लुक वाला इंजन ”बहुत आकर्षक है. इस तरह के डिजाइन वाले सवारी वाहन शहर में चलने चाहिए.