MP News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिडंत, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

MP News: छतरपुर Chhatarpur Accident News के पास आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भीषण भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना झांसी-खजुराहो फोरलेन (Jhansi Khajuraho Fourlane) के पास की है।

MP News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिडंत, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

छतरपुर। MP News: छतरपुर Chhatarpur Accident News के पास आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भीषण भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना झांसी-खजुराहो फोरलेन (Jhansi Khajuraho Fourlane) के पास की है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली रॉंग साइड से आ रही थी। जिसने सामने से आ रही बलीनो कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार पलट गई।

MP Board 10th-12th Result 2023: तारीखों का ऐलान! इस दिन आ सकता है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

घायल का छतरपुर के अस्पताल में इलाज जारी — MP News:
आपको बता दें घटना झांसी खजुराहों फोरलेन Jhansi Khajuraho Forlane Accident  की बताई जा रही है। जहां ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों लोग बागेश्वर धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। जिसके बाद ये हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक को गंभीर हालत में छतरपुर Chhatarpur Hospital के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP News: मप्र से बाहर के 2,697 नर्सिंग फैकल्टी अपात्र घोषित, इन दो कॉलेजों की मान्यता रद्द

ड्रायवर फरार —
हादसे के बाद वहां राहगीरों और रहवासियों की MP News:मदद से कार को सीधा कर घटना की सूचना 108 पर दी गई। ​लेकिन करीब 30 मिनट तक कोई भी मदद के लिए नहीं आया। इसी बीच ट्रेक्टर का ड्राइवर भी खेतों के बीच से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Bageshwar Dham: अपने बयान को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी, इस समाज ने किया था देश व्यापी विरोध का ऐलान

MP News:

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article