MP Bhopal News: खुशखबरी! अब प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी से करें इन कोर्सों में पीएचडी, ऐसे करें आवेदन

PHD Courses in MP: प्रदेश में पीएचडी करने वालों छात्रों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। अब उनको राजधानी में और ऑप्शन मिलने वाला है।

MP Bhopal News: खुशखबरी! अब प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी से करें इन कोर्सों में पीएचडी, ऐसे करें आवेदन

PHD Courses in MP: प्रदेश में पीएचडी करने वालों छात्रों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है। अब उनको राजधानी में और ऑप्शन मिलने वाला है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा (2024-25) के लिए सेज यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

सेज यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई तक की गई है। अगर आप भी पीएचडी (PHD)  करने का सोच रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है।

इन विभागों में कराया जाएगा रिसर्च

इंजीनियरिंग (Engineering)

कॉमर्स (commerce)

पत्रकारिता (journalism)

लॉ (Law)

मैनेजमेंट (Management)

आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज (Arts and Humanities)

फार्मेंसी (pharmacy)

पंजीकरण के लिए न्यूनतम योग्यता

यूनिवर्सिटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पंजीकरण के लिए आवेदकों को न्यूनतम 55% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय (relevant topics) में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री प्राप्त करना जरूरी है।

चयनित PHD विद्वानों के लिए चांसलर की शिक्षण सहायता उपलब्ध होगी। नेट (NET) उत्तीर्ण उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

पीएचडी प्रोग्राम लिए आवेदक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.sageuniversity.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। साथ ही अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन के नंबर 8109153717, 8920816882 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप ऊपर दिए नंबर पर फोन कर सकते हैं।

सेज यूनिवर्सिटी के बारे में

स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल, इंडस्ट्री रेडी लर्निंग व एक्सपोजर के लिए सेज यूनिवर्सिटी ने कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान से अनुबंध किया है। यूनिवर्सिटी ने विश्व प्रसिद्ध बिजनेस स्कूल हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाइन से अनुबंध किया है।

साथ ही इंटर्नशिप, फील्ड ट्रिप, रोल-प्लेइंग एक्सरसाइज, सिमुलेशन, प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग और ग्रुप एक्टिविटीज नियमित तौर पर होती हैं। इससे स्टूडेंट्स में समस्या सुलझाने की क्षमता और विषय वस्तु की गहरी समझ विकसित होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article