MP News : टिकट के लिए कमलनाथ के बंगले के बाहर सोई यह महिला नेत्री!

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। लेकिन सूची जारी होते ही नाराज उम्मीदवारों के बगावती सुर उठने लगे है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर ग्वालियर से शांति कुशवाहा धरने पर बैठ गई। शांति कुशवाह प्रदेश अध्यक्ष मजदूर कांग्रेस यूनियन इंटक टिकट ना मिलने की नाराजगी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई है।
शांति कुशवाह ने बताया कि वह लगातार कई सालों से कांग्रेस पार्टी में जमीनी स्तर पर कार्य करती आ रही है। लेकिन इसके बाद भी मुझे पार्टी से टिकट नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मुझे मजबूरन होकर यह कदम उठाना पड़ रहा है।
कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवार
मुरैना – श्रीमती शारदा सोलंकी
ग्वालियर – श्रीमती शोभा सिकरवार
सागर – श्रीमती निधि जैन
भोपाल – श्रीमती विभा पटेल
इंदौर – संजय शुक्ला
कटनी – श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल
जबलपुर – जगत बहादुर सिंह अन्नु
सिंगरौली – अरविंद सिंह चंदेल
बुरहानपुर – श्रीमती शहनाज़ अंसारी
छिंदवाड़ा – विक्रम अहाके
रीवा – अजय मिश्रा बाबा
सतना – सिद्धार्थ कुशवाह
देवास – श्रीमती कविता रमेश व्यास
खंडवा – श्रीमती आशा मिश्रा
उज्जैन – महेश परमार
0 Comments