Advertisment

MP Bhopal News: चुनाव के नतीजों में न हो देरी! मतगणना के लिए बढ़ाई टेबलों की संख्या

चुनाव आयोग ने counting के लिए टेबल बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश भर में 3500 टेबल लगाई जाएंगी। अब चुनाव नतीजों में देरी नहीं होगी।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Election 2023: चुनाव की तैयारी पूरी, अलग-अलग समय में होगी वोटिंग, इतने ग्रुप में बांटे गए मतदान केंद्र

MP Bhopal News:  दो दिन बाद आने वाले चुनाव नतीजों के पहले होने वाली मतगणना (MP Election Result) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने फैसला लेते हुए टेबल बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब प्रदेश भर में 3 हजार 5 सौ टेबल लगाई जाएंगी। आपको बता दें इनमें से सबसे अधिक 21 टेबल 16 विधानसभाओं में लगेगीं। माना जा रहा है टेबल बढ़ने से अब चुनाव नतीजों में देरी नहीं होगी।

Advertisment

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी मंजूरी

आपको बता दें प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। जिसके बाद प्रदेश भर में 3500 टेबल लगाई जाएंगी। इनमें से सबसे अधिक 21 टेबल तो सबसे कम 14 टेबल होंगी। टेबल बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (MP CEO) ने मंजूरी दे दी है।

भोपाल में इतने कर्मचारी करेंगे काउंटिंग

आपको बता दें काउंटिंग के पहले निर्वाचन की फूल प्रूफ तैयारी जारी है। कल यानि 2 दिसंबर को विधानसभावार रूम में काउंटिंग करने वाले कर्मचारियों की फाइनल ट्रेनिंग होगी। जिसमें आयोग द्वारा गिनती की बारीकियों को समझाया जाएगा। आपको बता दें राजधानी भोपाल की 7 सीटों के लिए 880 कर्मचारी काउंटिंग करेंगे।

पहले लगनी थी इतनी टेबल

आपको बता दें पहले की गई व्यवस्थाओं के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम मतों की गणना के लिए 14 टेबल लगाई जानी थी। लेकिन इसके पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (MP CEO Anupam Rajan) ने सभी कलेक्टरों से मतगणना टेबल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव मांग कर चुनाव आयोग को भेजा गया था। इसके लिए दो दिन पहले यानि 29 नवंबर को स्वीकृती दे दी गई है।

Advertisment

पोस्टल बैलेट के लिए भी बढ़ी टेबल

आपको बता दें ईवीएम के अलावा पोस्टल बैलेट के मतों की गणना के लिए टेबल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव अनुपम राजन द्वारा मांगा गया था। जिसके बाद
जिसमें अब ज्यादा से ज्यादा 5 टेबल लगाने की अनुमति दे दी गई है।

आपको बता दे इस बार डाक मतपत्रों के माध्यम से बीते चुनाव की अपेक्षा अधिक वोटिंग हुई है। जिसके चलते टेबल बढ़ाने वाले फैसलों को लेकर अब ये माना जा रहा है कि इससे काउंटिंग जल्दी होगी और रिजल्ट भी जल्दी आएगा।

यहां लगेंगी सबसे ज्यादा टेबल

जानकारी के अनुसार प्रदेश अटेर, भिंड, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, बैहर, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, मुलताई, आमला, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, नरेला, सेंधवा, बड़वानी में सबसे अधिक 21 टेबल लगाई जाएंगी। तो वहीं दूसरे नंबर पर सेवढ़ा, दतिया, हुुजूर, गोविंदपुरा जिला हैं। यहां पर 20 टेबल लगाई जाएंगी।

Advertisment

यहां लगेंगी 18 टेबल

प्रदेश के मुरैना, मेहगांव, भांडेर, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, मैहर, रामपुर बघेलान, पाटन, पनागर, बिछिया, निवास, बरघाट, बैतूल, सांची, भोजपुर, उदयपुरा, बुरहानपुर, राजपुर, पानसेमल, जोबट और धार ऐसे जिले हैं जहां पर 18 टेबल लगेगीं।

इसके अलावा जिन जिलों में 16 काउंटिंग टेबल लगनी हैं उनमें अलीराजपुर, शाजापुर, भोपाल उत्तर, बैरसिया, पिपरिया, सोहागपुर, अमरवाड़ा, परसवाड़ा, बालाघाट, लांजी, सिहोरा, जबलपुर पश्चिम, बरगी, चुरहट, सीधी, सिहावल, धौहनी, राजनगर, करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, लहार और सिवनी मालवा शामिल हैं।

MP News, mp election results, MP counting tables, mp election 2023, mp breaking news, bansal news

Advertisment
Bansal News MP Breaking News MP news Mp election results MP election 2023 MP counting tables
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें