MP News: चू्न्नू-मून्नू के हिसाब से सदन नहीं चलेगा, विधानसभा में क्यों भड़के मंत्री Kailash Vijayvargiya?

MP News: चू्न्नू-मून्नू के हिसाब से सदन नहीं चलेगा, विधानसभा में क्यों भड़के मंत्री Kailash Vijayvargiya?

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी हंगामा जारी है... नर्सिंग घोटाले के मामले में विपक्ष लगातार नारेबाजी कर रहा है... गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पर चर्चा की मांग की... इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम परीक्षण करने के बाद आगे का फैसला लेंगे... हालांकि विपक्ष चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा... जिसके बाद सदन में हंगामे के हालात बन गए... हंगामे के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्वांइट ऑफ ऑर्डर उठाया... जिस पर उमंग सिंघार और हेमंत कटारे ने सवाल उठाए... जिसके बाद विजयवर्गीय ने कह दिया कि- चुन्नु मुन्नू के हिसाब से सदन नहीं चलेगा... इस पर नेता प्रतिपक्ष भड़क गए, उन्होंने इस शब्द को विलोपित करने की मांग की... इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आपको इस शब्द से क्या आपत्ति है, तो उमंग सिंघार ने भी पलटवार करते हुए सवाल पूछा की क्या- हम भी राजा जैसे शब्द बोलना शुरू कर दें...इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article