मध्यप्रदेश के भिंड में स्कूल प्रिंसिपल का ट्रांसफर होने पर पूरा गांव भावुक हो गया. प्रिंसिपल के विदाई समारोह के दौरान स्कूल के बच्चे, स्टाफ टीचर और ग्रामीण फूट-फूटकर रो पड़े. प्रिंसिपल की आंखों से भी आंसू छलक आए. यह भावुक करने वाला दश्य लहार के रूरई गांव के हाईस्कूल में देखने को मिला. दरअसल रूरई के हाईस्कूल के प्रिंसिपल अरूण त्रिपाठी का प्रमोशन हुआ है. प्रिंसिपल का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल असवार में तबादला किया गया है. बुधवार को गांव में प्रिंसिपल के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. विदाई समारोह का आयोजन मां सिंह वाहिनी सेवा समिति ने किया था.