MP News: नरसिंहपुर में पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, डिब्बे-कुप्पे लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग

जिले मुंगवानी थाना अंतर्गत सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। टैंकर पलटते ही लीकेज होने लगा और जमीन पर तेल गिरने लगा।

MP News: नरसिंहपुर में पलटा सोयाबीन तेल से भरा टैंकर, डिब्बे-कुप्पे लेकर तेल लूटने पहुंचे लोग

नरसिंहपुर। जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। टैंकर पलटते ही लीकेज होने लगा और जमीन पर तेल गिरने लगा।

टैंकर से सोयाबीन का तेल गिरता हुए देखकर स्थानीय लोग डिब्बे व कुप्पे लेकर मौके पर जमा हो गए। साथ ही तेल लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

खापा बॉर्डर के पास हुआ हादसा

पूरा मामला मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास NH 44 खापा बॉर्डर के पास का है। जहां सोयाबीन तेल से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर सिवनी से दतिया सोयाबीन तेल लेकर जा रहा है, जो तेज गति के चलते अचानक अनियंत्रित हो गया।

publive-image

पुलिस ने संभाला मौर्चा

घटना स्‍थल पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तेल लूट रहे लोगों को भगा दिया।

टैंकर चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही टैंकर का टायर फट गया था। जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसी स्थान पर पलटा था ब्यूटेन गैस का टैंकर

इससे पहले यहां 10 अक्टूबर को एक और बड़ा हादसा हो गया था। जहां ब्यूटेन गैस से भरा टैंकर पलट ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और टैंकर में लगी आग पर करीब 12 घंटे में काबू पाया गया था।

publive-image

ये भी पढ़ें: 

Vaishno Devi Live Darshan: महाअष्टमी के मौके पर वैष्णो देवी मंदिर में ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू

MP Elections: ‘नाथ-दिग्गी में चल रहा वॉर’, कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज

MP Elections 2023: बगावती स्वरों ने बढ़ाई पार्टियों की चिंता, इन सीटों पर कांग्रेस- BJP के प्रत्याशियों का विरोध

India On Their Minds: भारत की आजादी और विभाजन की गवाह रही आठ महिलाओं का परिचय देती एक किताब

CG Elections 2023: वैशालीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की होगी जीत या कांग्रेस के दावेदार बढ़ाएंगे परेशानी!

MP News, Narsinghpur News, Soybean oil tanker overturned in Narsinghpur,  tel lutne juti lingon ki Bhid, NH 44 Khapa Border, NH 44 पर पलटा सोयाबीन तेल का टैंकर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article