MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, पथ विक्रेताओं के लिए बनाया जाएगा पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, पथ विक्रेताओं के लिए बनाया जाएगा पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, पथ विक्रेताओं के लिए बनाया जाएगा पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड

भोपाल। MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 23 सितंबर आज यानि शनिवार को पथ विक्रेताओं का महासम्मेलन हुआ। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के पथ विक्रेता शामिल होंगे। इसमें सीएम शिवराज हितग्राहियों को हितलाभ बांटे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज पथ विक्रेता कल्याण के सम्मेलन में समूहों को डमी चेक और साउंड बॉक्स वितरि​त किए। इस अवसर उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं के कल्याण के लिए पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा। ताकि उनकी समस्याओं का सुना जा सके।

सीएम करेंगे पथ-विक्रेताओं से करेंगे चर्चा

राजधानी के जंबूरी मैदान में आज इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान पथ-विक्रेताओं से चर्चा की।  उन्होंने कहा कि पथ-विक्रेता स्थानीय अर्थ-व्यवस्था के प्रभावी अंग हैं, उन्हें हरसंभव सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है।

हितग्राहियों को हित लाभ

उन्होंने बताया गया कि 23 सितम्बर को भोपाल के गोविंदपुरा स्थित दशहरा मैदान में पथ-विक्रेता महासम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री स्व-निधि और मुख्यमंत्री स्व-निधि के हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर पीएम स्व-निधि व सीएम स्व-निधि के स्टॉल भी लगेंगे। महासम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 

Aaj Ka Panchang:  सौभाग्य योग, मूल नक्षत्र, कौन सी दिशा आपके लिए होगी शुभ, पढ़ें आज का पंचांग

MP News: मंदिर निर्माण के लिए शरीफ मेव ने दान की 35 लाख की जमीन, कहा- लोग दर्शन करने आएंगे, मुझे खुशी होगी

Reliance Jio Offers: iPhone 15 खरीद पर जियो दे रहा है 6 महीने तक की फ्री रिचार्ज और 3GB डेटा

Mp news, mp news in hindi, cm shivraj, Street Vander, path vikreta maha sammelan, bansal news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article