MP News: अजीब वाकया, बदमाशों ने कुएं में फेंका ट्रेक्टर, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के दमोह में बदमाशों की हरकत का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दमोह में बदमाशो ने किसान का ट्रेक्टर कुएं में फेंककर गायब हो गए।

MP News: अजीब वाकया, बदमाशों ने कुएं में फेंका ट्रेक्टर, जांच में जुटी पुलिस

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में बदमाशों की हरकत का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दमोह में बदमाशो ने एक किसान का ट्रेक्टर कुएं में फेंककर और रफ़ू चक्कर हो गए।

यह मामला दमोह जिले के पटेरा थाने के कुडई गांव से सामने आया है।

क्या है मामला

बीती 23 नवंबर की शाम पटेरा के कुडई गांव के किसान दुर्गा प्रसाद गर्ग अपने खेत में मौजूद थे। जिसके बाद देर शाम किसी काम से वे अपने घर चले गए।

इस दौरान खेत मे उनका सामान ओर ट्रेक्टर रखा हुआ था। घण्टे भर बाद जब दुर्गा अपने खेत आये तो उन्हें ट्रेक्टर नहीं मिला।

दुर्गा प्रसाद गर्ग के खेत से ट्रेक्टर चोरी होने की आशंका के हड़कम्प मचा गया। अपने खेत से ट्रेक्टर चोरी होने की शिकायत दुर्गा ने पटेरा पुलिस थाने में दर्ज कराई।

शिकायत के बाद किसान दुर्गा प्रसाद के साथ पुलिस भी ट्रेक्टर की तलाश में जुटी गई थी। लगातार खोजबीन के बाद भी ट्रेक्टर का कोई पता नही चला।

किसान के ही खेत का कुएं में मिला ट्रेक्टर

लेकिन कुछ समय बाद दुर्गा प्रसाद गर्ग के  खेत मे बने एक बड़े कुएं में किसान को बुलबुलो की आवाज़ सुनाई दी तो शक हुआ कि ट्रेक्टर कुएं में है।

किसान की आशंका के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश की तो शक सही साबित हुआ। किसान दुर्गाप्रसाद का ट्रेक्टर कुएं में ही था।

किसान और आसपास के लोगो ने बताया कि कुए से ट्रेक्टर बहुत दूरी पर खड़ा था और बिना चालू किये वो कुएं तक नही पहुंच सकता।

बताया जा रहा है कि किसी ने टेक्टर चालू करके उसे कुएं के अंदर फेंका है। देर शाम दमोह से पहुंची मशीनों के जरिेए कुएं के अन्दर से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया है।

फिलहाल पटेरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:

MP News: शहडोल में रेत माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम

Sarkari Naukri: कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

26th November History: आज के दिन ही मिला था भारत को अपना कानून, जानें आज की कुछ और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ

Uttarkashi Tunnel Rescue: ‘पापा कब आएंगे?’, सुरंग में फंसे एक श्रमिक की बेटी का सवाल, बेचैन हैं श्रमिकों के परिवारजन

PM Modi Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक मामले में छह और पुलिसकर्मी निलंबित

Search Terms: MP News, damoh news, madhyapradesh local news, mp news hindi, damoh

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article