MP News: सिवनी में तेज रफ्तार बस पलटी, 40 लोग घायल

बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार यात्री बस पटलने से बड़ा हादसा हो गया है। बस में सवार 35 से 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

MP News: सिवनी में तेज रफ्तार बस पलटी, 40 लोग घायल

सिवनी। जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार यात्री बस पलटले से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार 35 से 40 लोग घायल होगए हैं, जिसमें से 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्‍होने त्वारित एंबुलेंस के लिए सूचना दी और बस हादसे में घायल सभी लोगों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायलों का प्रथमिक इलाज किया जा रहा है।

छपारा से अमरवाड़ा जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि यात्री बस छपारा से अमरवाड़ा की ओर जा रही थी, जो सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र के रामगढ़ और केवलारी के बीच की दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है।

वहीं बस हादसे में ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है, लेकिन हादसे के कारण की कोई अधिकारित पुष्‍टी नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: 

IIT-BHU Protest: IIT BHU Campus में बदमाशों ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, सीएम योगी ने द‍िए कठोर कार्रवाई के न‍िर्देश

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

MP News, Seoni Bus Accident, 40 injured, Chhapara Bus Accident, Seoni News, मप्र न्‍यूज, सिवनी बस हादसा, 40 घायल, छपारा बस हदसा,  सिवनी न्‍यूज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article