MP News: मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह खस्ता हाल है. इसका मामला हरदा से सामने आया है. जहां एक बेटे को अपनी मां का शव ले जाना पड़ा. अस्पताल प्रबंधन या प्रशासन किसी की ओर से उसे शव वाहन, एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई. मामला हरदा के खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
अस्पताल के किसी कर्मचारी ने नहीं की मदद
मां के निधन पर बेटा खुद ही शव को ठेले पर रखता नजर आया. अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उसकी मदद नहीं की. बताया जा रहा है उसकी मां का मैक हार्ट अटैक से इलाज के दौरान हुई. मां की मौत के बाद बेटे ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस के लिए कई बार गुहार लगाई. इसके बाद भी किसी का दिल नहीं पसीजा.
लोग वीडियो बनाते रहे
प्रशासन और शासन के अलावा लोगों का भी अमानवीय चेहरा दिखा. जब बेटा अपनी मां के शव को ठेले पर रख रहा था और ले जा रहा था, तो लोग वीडियो बनाते रहे. प्रबंधन और आस पास मौजूद लोगों में से किसी ने उसकी मदद नहीं की. इस घटना से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कलई खुल गई है.
प्रदेश में इस तरह का ये पहला मामला नहीं
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत को उजागर करने वाला यह पहला मामला नहीं है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों से इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. इसके बावजूद प्रशासन इसके लिए कोई एक्शन नहीं लेता है. वहीं इस मामले को लेकर CMHO का कहना है कि रेलवे डबल फाटक बंद होने से शववाहन पहुंचने में देरी हुई थी. तब तक मृतिका का बेटा शव को हाथ ठेले पर रखकर निकल गया था. हालांकि बाद में उसे वापस बुलाकर शव वाहन में दिया गया था.
यह भी पढ़ें: IRCTC Kashmir Tour Package: किफायती दामों में करें कश्मीर की सैर, रहना और खाना होगा फ्री,खर्च होंगे बस इतने कम रुपए