MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला

MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला Court's decision on four SIMI terrorists

MP News: सिमी के चार आतंकियों पर आया कोर्ट का फैसला

भोपाल। सिमी के चार आतंकियों को शुक्रवार के दिन उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इनमें सिमी का मास्टर माइंड अबू फजल भी शामिल है। वहीं जमानत से पेशी पर आए आतंकी उमर और सादिक को धारा-16 औऱ 4/5 UAPA एक्ट में ट्रिपल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

साल 2013 में सेंधवा बॉर्डर पर सिमी आतंकी और ATS के बीच मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। यह फैसला एनआइए कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल ने सुनाया है। सजा के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर और सादिक को कोर्ट से गिरफ्तार किया किया है। इमरान नागौरी और अबू फजल पहले से ही जेल में बंद हैं। दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कराकर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article