एमपी में फिर दलित पर अत्याचार: सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर की दलित युवक हत्या, प्राण निकलने तक पीटा, 8 पर केस

MP News: शिवपुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

एमपी में फिर दलित पर अत्याचार: सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर की दलित युवक हत्या, प्राण निकलने तक पीटा, 8 पर केस

MP News:  शिवपुरी में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है, जहां दलित युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। युवक अपने मामा के घर आया था, लेकिन रास्ते को लेकर हुए विवाद में सरपंच ने परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। पुलिस ने इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1861468467024556277

डॉक्टरों ने मृत घोषिक किया

यह घटना बोर से पानी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें सरपंच के बेटे और परिजनों ने युवक को बुरी तरह से पीटा। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला

यह पूरी घटना सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ की है। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर का निवासी नारद जाटव कुछ दिन पहले अपनी मामी विद्याबाई जाटव के घर आया था। विद्याबाई ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ के खेत में लगे बोर से अपनी जमीन के लिए पानी का कनेक्शन ले रखा था। मंगलवार शाम को जब नारद बोर से पानी लेने गया, तो सरपंच के बेटे निक्की, मोहर पाल, भतीजे अंकेश और अन्य लोगों से विवाद हो गया। नारद ने इस विवाद के दौरान कुछ बोल दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: CGPSC Recruitment: राज्य सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 246 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा

इसके बाद सरपंच के परिजनों ने दलित युवक को खेत में ले जाकर लाठियों से बुरी तरह पीटा। बाद में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सरपंच, उसके बेटे और 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: MP के वन विभाग में ट्रांसफर: मध्य प्रदेश में फॉरेस्ट रेंजर और डिप्टी रेंजर के थोकबंद तबादले

8 लोगों पर दर्ज हुआ हत्या का केस

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सरपंच और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में सरपंच समेत 8 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article