केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों से किया वादा पूरा कर दिया. गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के लिए DAP और NPK खाद पहुंच गई. खुद सिंधिया फोन पर खाद को लेकर अपडेट लेते रहे. 16 अक्टूबर तक DAP खाद की एक और रैंक गुना आएगी. बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना दौरे पर आए थे. तब क्षेत्र के किसानों ने उनसे खाद की किल्लत का जिक्र किया था. उन्होंने खाद की दिक्कत जल्द दूर करने का वादा किया था, जिसे 5 दिन के अंदर ही पूरा कर दिया.
MP गजब है: हथकड़ी पहने स्कूल पहुंचे दो भाई, क्लासरूम का वीडियो हो गया वायरल!
MP गजब है: हथकड़ी पहने स्कूल पहुंचे दो भाई, क्लासरूम का वीडियो हो गया वायरल! दो भाई अचानक बुरहानपुर...