MP News: रतलाम-नीमच हाइवे पर भीषण हादसा हो गया. इस घटना में 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना शनिवार शाम की है. फोर लाइन पर ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ. घटना में कार सवार दो बच्चों समेत कुल सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिसमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रहे हैं. रतलाम पासिंग की कार जिसका नंबर एमपी 43-जेइ 9779 था. वहीं डिंडौरी में भी सड़क हादसे में 1 महिला की मौत हो गई और लगभग 30 लोग घायल हो गए.
डिंडौरी में बारातियों से भरी पिकअप पलटी
डिंडौरी में बारातियों से भरी पिकअप पलट गई. जिसमें लगभग 30 लोग घायल हो गए. घटना समनापुर थाने के बरगांव के पास की है. इस घटना में 1 महिला की भी मौत हो गई. 2 की हालत गंभीर है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है पिकअप ओवर लोड के चलते पलटी.
झाबुआ में कार एक्सीडेंट में 6 घायल
झाबुआ में रतलाम-नीमच हाइवे पर कार ड्राइवर की गलती की वजह से दुर्घटना हुई. इसमें 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.