MP News: विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में शुरू हुई रामधुन, बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित

MP News: विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में शुरू हुई रामधुन, बड़ी संख्या में भक्त उपस्थितMP News: Ramdhun started in Yuva Sadan, the office of MLA Rameshwar Sharma, a large number of devotees present

MP News: विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में शुरू हुई रामधुन, बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित

भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में रामधुन का शुभारंभ हो चुका है। वहीं इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित है। बता दें कि दिग्विजय की चुनौती के बाद बेकफुट पर विधायक रामेश्वर शर्मा के घर को छावनी में बदला दिया गया है। घर के भीतर संरथकों के साथ राम भजन किए जा रहे हैं। वहीं घर के बाहर पुलिस ने बेरी गेट लगाकर सारे रास्ते बंद किये

महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता
एक तरफ जहां रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन में रामधून शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता मिंटो हॉल पहुंच चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर रामभजन कर रहे हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मिंटो हॉल पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय के लिए रामधुन करते हुए पहुंचेंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article