कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का राधा रानी को लेकर दिए. कथित बयान का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा हैं. उज्जैन में 13 अखाड़ों के साधु संत और तीर्थ पुरोहित वर्ग ने धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदीप मिश्रा को उज्जैन की सीमा में न तो घुसने दिया जाएगा ना ही कोई उनकी कोई कथा करने दी जाएगी. जब तक वे ब्रज में जाकर माफी नहीं मांग लेते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.
आज का मुद्दा: BJP के 62 फेस,Congress का सियासी ‘क्लेश’! ST से 4 तो SC से सिर्फ 3 जिलाध्यक्ष
लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को बीजेपी ने इंदौर के नगर और ग्रामीण अध्यक्ष के नामों का एलान कर दिया...इंदौर...