MP News: पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, नकदी व सोने के आभूषण जब्त

मिसरोद पुलिस ने दोना-पत्तल व डिस्पोजल बनाने वाली मशीनों की बिक्री के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। MP News: Police busted the cheating gang, seized cash and gold jewelery

MP News: पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, नकदी व सोने के आभूषण जब्त

भोपाल। मिसरोद पुलिस ने दोना-पत्तल व डिस्पोजल बनाने वाली मशीनों की बिक्री के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी क्लासिक मशीनरी मार्ट प्रायवेट लिमिटेड के नाम से अपना कारोबार चला रहे थे। पांच दोस्तों ने मिलकर यह योजना बनाई थी। पकड़े गए सभी आरोपी बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं उप्र के रहने वाले हैं। धोखाधड़ी एवं कूट रचित दस्तावेज कर ठगी करने की घटना का खुलासा किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकड़ा गया है।

अलग- अलग आवेदन दिया था 

थाना मिसरोद में 22.02.22 को 38 व्यक्तियों ने अलग- अलग आवेदन दिया था कि क्लासिक मशीनरी मार्ट के डायरेक्टर सुनील कुमार तिवारी, ब्रांच हेड गुलशन कुमार, फायंनेस हेंड मुकेश कश्यप, कोआर्डिनेटर अजय मिश्रा व प्रमोद कुमार के द्वारा दोना पत्तल बनाने की मशीन विक्रय करने का झासा देकर अग्रिम राशि जमा करा कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर रहे हैं। जांच के बाद आरोपियों के विरुध्द धारा 420,406,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

सात माह पहले रफूचक्कर हो गए थे

सभी आरोपी पहचान छिपाने के फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करते थे। सी 21 माँल मे क्लासिक मशीनरी के नाम से इनका आफिस था। वहीं भोपाल के साथ - साथ ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, सिंगरौली, बैतूल, हरदा सहित कई जिलो मे फ्रेंचाईजी के नाम पर भी धोखाधड़ी करते थे। सात माह पहले धोखाधड़ी कर रफूचक्कर हो गए थे। आरोपी भोपाल के अलावा मंदसौर, पश्चिम बंगाल में भी धोखाधड़ी के कर चुके हैं।

धोखाधड़ी कर पैसा लेते थे

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसआईटी टीम गठित कर कार्रवाई की गई। लगातार विवेचना की विवेचना के दौरान क्लासिक मशीनरी के नाम पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसी बैंक, यूनिक बैंक सहित अन्य बैंकों में खाते खोले गए, जिनके माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा लेते थे। सूक्ष्मता से अवलोकन पर कम्पनी का मुख्य पदाधिकारी मुकेश कश्यप पता डवास नई दिल्ली का सही नाम पता राणा प्रताप सिंह पता पटना सिटी बिहार व दूसरा पदाधिकारी अजय मिश्रा पता आगरा उ.प्र. का सही नाम पता रोहित कुमार सिंह पता हावड़ा पश्चिम बंगाल को चिन्हित कर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे तुरंत टीम रवाना किया जो मुकेश उर्फ राणा प्रताप को नई दिल्ली से एवं अजय मिश्रा उर्फ रोहित सिंह को हावड़ा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया।

यह समान बरामद

धोखाधड़ी के करीब पांच लाख रुपए नगदी एक सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष माला एवं दो दोना पत्तल बनाने की मशीन , दो लैपटाप, दो कम्प्यूटर एवं राँ मटेरियल फर्जी दस्तावेज करीबन 15 लाख रुपये का समान बरामद किया जिसके आधार पर आरोपियो के विरुध्द धारा 467,468,120 बी भादवि , मप्र निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 का किया गया एवं अन्य फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article