MP News: इस दिन तक पीएम श्री वायु सेवा में सभी सीटें फुल, इंदौर से उज्जैन जाने के लिए करना होगा इस तारीख का इंतज़ार

PM Shri Vayu Seva Yojna:प्रदेश में पर्यटन विभाग ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की है।इंदौर में यह सेवा इसी महीने के 16 जून से शुरू हुई है।

MP News: इस दिन तक पीएम श्री वायु सेवा में सभी सीटें फुल, इंदौर से उज्जैन जाने के लिए करना होगा इस तारीख का इंतज़ार

PM Shri Vayu Seva Yojna: प्रदेश में पर्यटन विभाग ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की है। राज्य के बिजनेस कैपिटल में यह सेवा इसी महीने के 16 जून से शुरू की गई है।

बता दें कि एक महीने तक बुकिंग करने वालों को किराये में 50 प्रतिशत छूट तय किया गया है। अब 13 जुलाई के बाद की बुकिंग ऑफिसियल वेबसाईट पर नहीं हो रही है।

13 जुलाई तक इंदौर से उज्जैन की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि इंदौर से भोपाल के लिए सिर्फ चार दिन ही ऐसे हैं, जिनमें कुछ सीटें खाली हैं।

[caption id="attachment_356599" align="alignnone" width="604"]विमानों में सीटों की अवैलिबिलिटी विमानों में सीटों की अवैलिबिलिटी[/caption]

विमान में बस इतने ही है सीट

पीएमश्री वायु सेवा में उपयोग होने वाले विमान में मात्र छह सीट उपलब्ध हैं। वहीं इंदौर से सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और रविवार को ही बुकिंग हो रही है।

सीटों की संख्या सीमित होने से अधिक लोग बुकिंग नहीं करवा पा रहे हैं और इससे काफी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंदौर से उज्जैन की सभी सीटें है फुल

पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा में इंदौर-उज्जैन के बीच का किराया सबसे किफायती है इसलिए यहां पर इस योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

13 जुलाई तक इंदौर से उज्जैन की सभी सीटें फुल हैं, जबकि इंदौर से भोपाल के लिए सिर्फ चार दिन ही ऐसे हैं, जिनमें कुछ सीटें खाली हैं।

फ्लाईओला की वेबसाइट पर 13 जुलाई तक ही बुकिंग दिख रही है। इस वजह से यात्रियों को आगे की बुकिंग कराकर 50 प्रतिशत छूट का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

जबलपुर के लिए यात्री नहीं करा रहे है बुकिंग

एक तरफ जहां उज्जैन के लिए 13 जुलाई तक किसी भी दिन सीट खाली नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ जबलपुर के लिए किसी ने भी सीटें बुक नहीं कराईं हैं।

माना जा रहा है कि किराया अधिक होने के कारण और इंदौर से जबलपुर की नियमित उड़ान होने के बाद भी लोग बुकिंग नहीं करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article