MP News: छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में पटवारी 12 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी का नाम रोहित मालवीय है. यह कार्रवाई लोकायुक्त टीम ने की.आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल पटवारी ने फरियादी से नक्शा सही कराने के बदले रिश्वत मांगी थी. फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त टीम से की. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई. लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया.
नक्शा ठीक करवाने के लिए मांगे थे रुपए
चार गांव निवासी फरियादी किसान पांचलाल परतेती नक्शा सही करवाने के लिए पटवारी के पास पहुंचा था. जिसके लिए पटवारी रोहित मालवीय ने 15000 की मांग की. किसान ने इतने पैसे न होने की बात कही तो पटवारी ने 12000 में काम करने की बात कही. इसके बाद फरियादी किसान इस बात से परेशान होकर जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत करने पहुंचा. जिसके बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
यह भी पढ़ें: मिसरोद के निजी स्कूल का मामला: हॉस्टल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में SI प्रकाश सिंह राजपूत भी गिरफ्तार
ऐसे बिछाया जाल
पटवारी को पकड़ने के लिए लोकायुक्त टीम में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक और अन्य सदस्य शामिल थे. तहसील कार्यालय में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. टीम ने किसान के हाथों पहले पटवारी को रंग लगे हुए नोट दिलवाए. इसके बाद पटवारी को पकड़ लिया. टीम ने जब पटवारी के हाथ धुलवाए तो रंग वाले नोट की वजह से उसके हाथों का रंग गुलाबी हो गया. जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया.